प्रदेश के सभी उचित मूल्य की दुकानो में चावल का भण्डारण पूर्णता की ओर….तीन मार्च तक 19.54 लाख हितग्राहियों ने लिया खाद्यान्न
रायपुर, 04 अप्रैल 2020/ राज्य केे सभी उचित मूल्य की दुकानों में चावल भण्डारण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि तीन अपैल तक राज्य के 7 हजार 889 उचित मूल्य के दुकानों में दो माह का चावल का भण्डारण कर लिया गया है। इसी प्रकार 11 हजार 678 दुकानों में एक माह का चावल का भण्डारण किया गया है। शेष 630 उचित मूल्य के दुकानों में भण्डारण का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश के 9 हजार 455 राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है और 3 मार्च तक 19 लाख 54 हजार 840 राशनकार्डधारी हितग्राही लाभन्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गरीब परिवारों को मार्च और अपैल दो माह का चावल एक साथ निःशुल्क प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 65 लाख 39 हजार 184 राशनकार्डधारी हितग्राही हैं। इनमें अंन्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजनों के 56 लाख 56 हजार 346 एवं सामान्य ए.पी.एल. के 8 लाख 82 हजार 838 राशन कार्ड धारी हितग्राही शामिल हैं।