मितानिन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए: स्वास्थ्य सचिव

मितानिन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए: स्वास्थ्य सचिव
मितानिन पेटी के लिए दवाओं की आपूर्ति के निर्देश

रायपुर, 03 अप्रैल 2020/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मितानित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही मितानित पेटी के लिए नियमित रूप से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सचिव श्रीमती सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोन संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ विभाग की अन्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृत्व एवं शिशु रोग नियंत्रण, संस्थागत प्रसव, संचारी एवं गैरसंचारी रोगों पर नियंत्रण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि समुदाय स्तर पर मितानिनों की सेवाएं लोगों को नियमित रूप से मिलती रहे तथा रोगों के बचाव हेतु जनजागरूकता का कार्य भी नियमित रूप जारी रहे, इसके लिए मितानिन नियमित रूप से सोशल डिस्टेंस कायम रखते हुए अपना पारा एवं मोहल्ला का भ्रमण करें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सचिव ने मितानिनों की सक्रियता बनाए रखने और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षकों एवं ब्लॉक समन्वयकों को भी नियमित रूप से फिल्ड का दौरा करने को कहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संकुल स्तर पर मितानिनों की बैठक भी आवश्यक सावधानियों का पालन सुनिश्चित करते हुए नियमित रूप से की जाए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *