नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी के अभिनंदन पर विवाद

नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी के अभिनंदन पर विवाद

नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी के 14 जून को होने वाले अभिनंदन समारोह को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है – राजधानी के दो पूर्व पार्षदों द्वारा आयोजित सांसद सुनील सोनी के अभिनंदन समारोह से तेलीबांधा मंडल के अध्यक्ष हरीश ठाकुर नाराज हैं – उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कहां की मंडल में होने वाले कार्यक्रम में उनकी पूछ परख नहीं की गई है – तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम तेलीबांधा मंडल का नहीं है — यह कार्यक्रम व्यक्तिगत है, इस कार्यक्रम के आयोजन संबंधित कोई भी जानकारी मुझे नहीं है – इस कार्यक्रम में मेरा नाम भी मेरी मर्जी के बिना छापा गया है तथा इस कार्यक्रम से मेरा व भाजपा तेलीबांधा मंडल संगठन का कोई संबंध नहीं है – हरीश ठाकुर का यह भी आरोप है कि शहर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल से जब इस बारे में शिकायत की तो उन्होने कहा कि यह व्यक्तिगत अभिनंदन समारोह है – मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सांसद सुनील सोनी भाजपा के सांसद हैं वो व्यक्तिगत कैसे हो गए , मंडल अध्यक्ष का यह भी कहना है कि आयोजन से संबंधित आमंत्रण कार्ड में सभी भाजपाइयों के नाम है – इस आयोजन के माध्यम से संगठन को अलग करके सभी मंडल पदाधिकारियों एवम सदस्यों का अपमान किया जा रहा है – अब सवाल यह उठता है कि दुनिया के सबसे बड़े संगठन वाली भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष की बिना जानकारी सांसद का नागरिक अभिनंदन होना सत्ता और संगठन के बीच ठीक-ठाक नहीं चल रहा है बताने के लिए काफी है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *