होमआईसोलेशन में रहने के निर्देशों का पालन ना करने और चेतावनी पत्रक को फाड़ने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध के विरुद्ध ग़ैरज़मानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की

होमआईसोलेशन में रहने के निर्देशों का पालन ना करने और चेतावनी पत्रक को फाड़ने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध के विरुद्ध ग़ैरज़मानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की
बिलासपुर पुलिस ने संदिग्ध महिला के विरुद्ध धारा 188,269,270,271 और महामारी अधिनियम (3) के तहत अपराध दर्ज किया

बिलासपुर/02 अप्रैल 2020। होमआईसोलेशन में रहने के निर्देशों का पालन ना करने और चेतावनी पत्रक को फाड़ने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध के विरुद्ध ग़ैरज़मानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपी महिला है जिसे कि स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध माना है। महिला कोलकाता से रायपुर आई थी, और इसकी बगल सीट पर मौजुद व्यक्ति जो कि महाराष्ट्र का निवासी था वह कोविड-19 का मरीज़ पाया गया है।
महिला का ब्लड सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा गया है। नियमों के अनुरुप उसे होम क्वारनटाईन की हिदायत दी गई और दरवाज़े पर पर्चा चिपका दिया गया। शिकायत जाँच में यह प्रमाणित पाया गया कि, संदिग्ध महिला ने होम क्वारनटाईन का पालन नहीं किया और पर्चा भी फाड़ दिया। महिला बाहर घूमते हुए पाई गई।
बिलासपुर पुलिस ने संदिग्ध महिला के विरुद्ध धारा 188,269,270,271 और महामारी अधिनियम (3) के तहत अपराध दर्ज किया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *