लॉकडाउन में शराब नहीं मिली तो स्प्रिट पीने लगे नशेड़ी, 2 की मौत, एक गंभीर….छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में नशेड़ी अपनी लत के चलते जान तक जोखिम में डाल रहे हैं
पुलिस के मुताबिक रायपुर के बांस टाल के रहने वाले तीन युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पीना शुरू कर दिया था. बुधवार की सुबह अचानक इनकी तबीयत बिगड़ी तब अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन दो युवकों दिनेश समुंद्रे और असगर खान की जहां रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं एक युवक अजय कुंजाम को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
विज्ञापन
रायपुर पुलिस के मुताबिक मृतकों में दिनेश नगर निगम में सफाई कर्मचारी था. वहीं घायल अजय कुंजाम अपने शराब की लत के कारण ही वन विभाग से निकाला जा चुका है. घटना की जानकारी मिलने पर गोल बाजार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है. गोल बाजार थाना प्रभारी अल्बर्ट कुजूर का इस मामले में कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा. फिलहाल स्प्रिट पीने से ही मौत की आशंका जताई जा रही है. शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी गई है।