कोरबा का कोरोना पीड़ित रायपुर में स्वर्णभूमि कॉलोनी में अपने चाचा के घर कुछ घंटे रहा, और फिर एक व्यक्ति के साथ वह कार से कोरबा जांजगीर गया

कोरबा का कोरोना पीड़ित रायपुर में स्वर्णभूमि कॉलोनी में अपने चाचा के घर कुछ घंटे रहा, और फिर एक व्यक्ति के साथ वह कार से कोरबा जांजगीर गया

रायपुर/31 मार्च 2020। कोरबा में कोरोना पॉजिटिव निकले युवक को बीती रात एम्बुलेंस द्वारा कोरबा से ले जाकर रायपुर के एम्स में भर्ती कर दिया गया है । यह युवक 21 बरस का छात्र है जो की लंदन में पढ़ रहा था। वह 17 मार्च की रात मुंबई पहुंचा, और 18 मार्च की सुबह की उड़ान से रायपुर आया। रायपुर में वह स्वर्णभूमि कॉलोनी में अपने चाचा के घर कुछ घंटे रहा, और फिर जांजगीर के एक व्यक्ति के साथ कार से कोरबा आ गया। यहां पहले से उसका इंतजार किया जा रहा था।

प्रशासन ने उसे होम आइसोलेशन में रखवा दिया था लेकिन बाद में वह बाहर घूमते हुए मिला। इसके बाद घर के चारों तरफ पुलिस तैनात करके उसे नजरबंदी में रख दिया गया था। जांजगीर का जो आदमी उसके साथ आया था उसकी खबर जांजगीर प्रशासन को कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने दी और रायपुर प्रशासन को उसके चाचा के घर के बारे में बताया।

कोरबा प्रशासन ने राज्य के कंट्रोलरूम को उसकी लंदन-मुंबई उड़ान और मुंबई-रायपुर उड़ान के नंबर और उसकी सीट नंबरों की जानकारी दी। अब जब कल रात इसकी रिपोर्ट कोरोनाग्रास्त होने की आयी तो उसे रातों-रात एम्स रायपुर भेजा, और पूरे घर के लोगों को नौकरों सहित घर में ही बंद रख दिया गया है. हर दरवाजे पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है और कलेक्टर ने परिवार के ड्राइवर को आइसोलेशन सेंटर में रखवा दिया है।

रायपुर के स्वर्णभूमि में भी हड़कंप मचा हुआ है। रईसों की इस कॉलोनी में बाहर से आए लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने अनुमति लेकर आ भी रहे थे। इस पूरे मामले के बाद पूरे इलाके को सेनेटाइजर करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *