कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरोना कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में जारी किया…कोरबा लोकसभा के तीन जिले कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए 25 – 25 लाख रुपये कोरोना जांच उपकरण PPE किट एवं अन्य बचाव सामाग्री हेतु प्रदान की
रायपुर। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरोना कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में जारी किया है। साथ ही कोरबा लोकसभा के तीन जिले कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए 25 – 25 लाख रुपये कोरोना जांच उपकरण PPE किट एवं अन्य बचाव सामाग्री हेतु प्रदान की है। श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्रीमती महंत अपने एक माह का वेतन 1 लाख 85 हज़ार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर चुकी हैं। उन्होंने कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के जिलाधीशों को अलग अलग पत्र लिखकर अपने निर्णय से अवगत करा दिया है। वे लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के कलेक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रही हैं।