क्वॉरेंटाईन के नियम का कड़ाई से पालन करें : सिंहदेव
रायपुर, 28 मार्च 2020/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पीड़ित मरीजों के परिजनों एवं उनके संपर्क में रहने वाले लोगों से क्वॉरेंटाईन नियम का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि आपकी सतर्कता से आपके परिजनों एवं आसपास के रहने वाले लोगों को इस महामारी के संक्रमण बचाने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित 7 मरीजों के परिजनों एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई है। सभी परिजनों एवं परिचितों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उसके बावजूद भी उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाईन में रहने को कहा गया है। सभी को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने की हिदायत दी गई है वह इस दौरान घर लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखे। 14 दिन के बाद फिर से सभी की जांच की जाएगी।