मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देशन पर कोरोना आपदा से निपटने उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने संभाली रायगढ़ जिले की कमान
मंत्री श्री पटेल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयार की व्यापक कार्ययोजना
रायपुर, 28 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर जारी लॉकडाउन के दौरान रायगढ़ जिले में जरूरतमंद लोगों को त्वरित राहत एवं आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश नंदकुमार पटेल ने जिम्मेदारी संभाल ली है। जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं के समन्वय से श्री पटेल लॉकडाउन के दौरान राहत पहुंचाने के कामों पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ में इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए रायगढ़ जिले लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए स्थानीय प्रशासन के साथ आवश्यक उपाय करने तथा कार्य योजना बनाने से लेकर उसका क्रियान्वयन मंत्री श्री पटेल के मार्गदर्शन में शुरू कर दिया गया है।
मंत्री श्री पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जनता से सतर्कता बरतने तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है। मंत्री श्री उमेश अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद के लिए वॉलिंटियर तैयार करने में जुटे हुए हैं। मंत्री श्री उमेश हर महत्वपूर्ण विषय जैसे जिले में जरूरी खानपान की चीजें, सब्जी भाजी, दूध, दवाई व राशन दुकानों व सोसाइटी से शासन द्वारा दी जाने वाली राशन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने में स्थानीय प्रशासन के साथ स्वयं जुटे हुए हैं। दैनिक उपयोग की चीजों को लाने ले जाने हेतु ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बिना किसी व्यवधान के जारी रहे, इसको लेकर भी मंत्री श्री पटेल आवश्यक दिशा-निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने दुकानदारों से भी अपने दुकान के सामने ग्राहकों के लिए पर्याप्त दूरी पर सर्कल बनाकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की है।
मंत्री श्री उमेश नंद कुमार पटेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है इन सभी हेल्पलाइन नंबरों पर कोरोना के विषय में जिलेवासी आवश्यक जानकारी व मदद ले सकते हैं। जिला स्तरीय जिला हेल्पलाइन नंबर 07762-220288, जिला सर्विलेंस इकाई रायगढ़ 9424194328, 7000619201, 9406267203, राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 104, कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट रायगढ़ 07762-223750, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ 07762-232668, नोडल ऑफिसर 9424194328, एपीडेमोलॉजिस्ट 7000619201, राज्य सर्विलेंस इकाई का दूरभाष नंबर 07712235091, 9713373165, फोन से जानकारी व सूचना हेतु 9098101115, 8305542111 अन्य किसी भी प्रकार की सूचना हेतु व्हाट्सएप नंबर 9406267203 पर कोरोना से संबंधित सुझाव व शिकायत भेजी जा सकती है।