छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से सहयोग की अपील की

छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से सहयोग की अपील की

रायपुर। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं सिक्ख समाज संयोजक महेन्द्र छाबड़ा ने प्रदेश के सभी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों से अनुरोध किया है कि कोरोना की वजह से कोई भी भूखा न सोए, इसलिए सभी अपने गुरुद्वारें से भोजन बनवाकर बांटने की व्यवस्था कराए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण किसी की जान भूखे रहने के कारण न जाए, आज भी अनेक लोग भूखे सो रहे है। कई लोगों के पास एक टाइम का भोजन भी नहीं मिल पा रहा होगा, ऐसे में सिक्खों की सेवा भावना से अनेक लोगों को लाभ मिल सकता है। हमें आगे आकर मदद करनी चाहिए। रायपुर के गुरुद्वारों में पुलाव के पैकेट तैयार कर बांटने की योजना बनी है। आप भी इसी तरह व्यवस्था कर सकते है।

सभी गुरुद्वारा कमेटी, समाजिक संगठन अपने-अपने क्षेत्र के शासन द्वारा बनाये गये कट्रोल रूम में चर्चा करें और गरीब आदमी की सेवा करनी चाहिए। इस पुण्य काम में प्रशासन भी आपका पूर्ण सहयोग करेगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *