तैंतीस आंगनबाड़ी केंद्रों में सुगम पेयजल व्यवस्था के लिए 53.62 लाख स्वीकृत

तैंतीस आंगनबाड़ी केंद्रों में सुगम पेयजल व्यवस्था के लिए 53.62 लाख स्वीकृत

रायपुर, 16 मार्च 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बालोद जिले के 33 आंगनबाड़ी केंद्रों में सुगम पेयजल की व्यवस्था के लिए 53.62 लाख रुपए की प्रशासकीय    स्वीकृति जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के डौंडी विकासखंड के नौ आंगनबाड़ी केंद्रों जिसमें खेैरवाही, कोटागांव तथा गुजरा के    तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 13 लाख 79 हजार और डौंडीलोहारा विकासखंड के 24 जिसमें अछोली ग्राम के दो, कापसी, फरदफोड और गहिरा नवागांव के तीन-तीन, रानीतराई रोड, रिवागहन, जेवरतला और बगईकोन्हा के दो-दो तथा कुआंगांव, खामभाट, गुरामी और उरेटा गांव के एक-एक आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर उपलब्ध कराने के लिए 39 लाख 83 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। अधिकारियों द्वारा सभी कार्य उपलब्ध स्रोत में आवश्यक मात्रा में जल की उपलब्धता परीक्षण उपरांत कार्य का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *