केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए मास्क व हैंड सैनिटाइजर की कमी व कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए ‘आवश्यक वस्तु’ घोषित किया
नई दिल्ली। देश की राजधानी सहित कई हिस्सों से मास्क और हैंड सैनिटाइजर्स की कमी की खबरें आ रही हैं। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए मास्क व हैंड सैनिटाइजर की कमी व कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए ‘आवश्यक वस्तु’ घोषित कर दिया है। ये उत्पाद जून तक ‘आवश्यक वस्तु’ बने रहेंगे ताकि इनकी काला बाजारी पर रोक लग सके और किफायती दामों पर उपलब्ध हो सकें। केंद्र सरकार देश के कई इलाको में हैंड सैनिटाईजर्स, मास्क की कमी पर सख्त हो गई है। सरकार ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वो इनकी कालाबाजार रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। साथ ही हैंड सैनिटाईजर्स और मास्क की कालबाजारी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने को भी कहा है। देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार लगातार लोगों को सफाई रखने की सलाह जारी कर रही है। फिलहाल मास्क की कीमतों में 5 से 10 गुना तक बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एन 95 जैसे मास्क बाजार से ही गायब हैं।