आरोपी की पहचान दुकान में लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखने पर हुई……..ज्वेलरी शॉप और स्टील पाइप दुकान में चोरी करने वाले आदतन चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर– होली का फायदा उठाते हुए एक ज्वेलरी शॉप और स्टील पाइप दुकान में चोरी करने वाले आदतन चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने नगदी और जेवर बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान दुकान में लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखने पर हुई। पुलिस ने उसके भूरे बाल और बाहर निकले दांतों को देख आरोपी की आसानी से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी निमेश बरैया और टीआई कलीम खान ने बताया, कि पुराना बस स्टैंड के निराला नगर निवासी प्रकाश कुमार सोनी और सरजू बगीचा निवासी राजेश जाजोदिया ने एक दिन पहले पुलिस से शिकायत की थी, कि उनके श्री जगदम्बा स्टील व रेलिंग सेंटर और भीम ज्वेलर्स नामक दुकान में होली के दिन चोरी हो गई है। पुलिस ने दुकान का मुआयना कर अपराध दर्ज किया और इसकी जांच के लिए दुकान में लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला, फुटेज को कई बार देखने पर आरक्षक सरफराज खान ने युवक के भूरे बाल और बाहर निकले दांत के जरिए आदतन चोर युवक बंटी उर्फ दिनेश निर्मलकर निवासी-कतियापारा पर संदेह जताया।
पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने उसके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदतन चोर है और पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है।