कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक दिव्यांग शिक्षण संस्थाएं और बहुसेवा केन्द्र रहेंगे बंद

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक दिव्यांग शिक्षण संस्थाएं और बहुसेवा केन्द्र रहेंगे बंद
              रायपुर, 13 मार्च 2020/ केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तारतम्य में राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय, मान्यता तथा अनुदान प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित दिव्यांग महाविद्यालय, विशेष महाविद्यालय, आश्रय दत्त कर्मशाला तथा बहुसेवा केन्द्र तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। संस्थाओं में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगी। इन परीक्षाओं को कराने की अनिवार्य व्यवस्थाएं पूर्ववत् रहेंगी। इसके साथ ही उपरोक्त अवधि में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं यथावत संचालित होती रहेंगी। इस संबंध में मंत्रालय से समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और सभी जिलों के विभागीय कार्यालय प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
    जारी निर्देश में कहा गया है कि वृद्धाश्रमों, हाफ वे होम, बाल गृहों, घरौंदा, प्रमाशक गृह, नशामुक्ति केन्द्रों में निवासरत ऐसे हितग्राही जिनके पालक उनको अपने साथ घर ले जाने में असमर्थ हैं, वो संचालित रहेंगे। पत्र में संबंधित संस्था प्रमुखों को संस्थाओं में संक्रमण से बचाव के लिए हाथ धोना, श्वसन शिष्टाचार, सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित ना होने जैसे उपायों का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *