रायपुर। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा के समिति कक्ष में चल रहे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक स्थगित किया गया था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोराना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा की बैठक 10 दिन के लिए टाल दी गई है. अब 26 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही शुरु होगी और सत्र 11 अप्रैल तक चलेगा. वहीं 16 मार्च को विधानसभा की बैठक होगी, जहां सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष सत्र 10 दिन टालने की घोषणा करेंगे.
दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते असर और केंद्र की जारी एडवाइजरी के कारण सत्र की अवधि कम किए पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी. विधानसभा सत्र का दूसरा चरण 16 मार्च से शुरू होना था. यही वजह है कि कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्यवाही को टालने के लिए सरकार की तरफ से प्रस्ताव लाया गया, जिस पर मुहर लग गई है.
इस कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री टीएस सिंहदेव, मो.अकबर, शिव डहरिया, सत्यनारायण शर्मा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह मौजूद रहे.
बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से शासकीय कार्यक्रम आयोजन को टाल दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने का भी निर्देश दिया है.