कोरोना महामारी का खौफ अब विधानसभा में भी देखने को मिल सकता है….छत्तीसगढ़ विधानभा का स्थगन और बढ़ सकता है
रायपुर। कोरोना महामारी का खौफ अब विधानसभा में भी देखने को मिल सकता है. फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानभा का स्थगन और बढ़ सकता है. इस महीने के आखिरी तक विधानसभा स्थगित रहने की संभावना जताई जा रही है. विधानसभा अभी 15 मार्च तक स्थगित है. आज होने वाले कार्य मंत्रणा की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है.
गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्य स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने निर्देश दिया था कि शासकीय कार्यक्रम जिसमें भीड़ अधिक जुटती है, इसका आयोजन फिलहाल टाला जाए. इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल-कालेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने के भी निर्देश दिए है.