छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 12 जुलाई से, अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 12 जुलाई से, अधिसूचना जारी
19 जुलाई तक होंगी छह बैठकें
रायपुर.(realtimes) छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा (ChhattisgarhAssembly session)का सत्र 12 जुलाई से शुरु होकर 19 तक चलेगा । इस सत्र के लिए अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। सत्र के दाैरान कुल छह बैठकें होंगी। इस बीच शनिवार 13 और रविवार 14 को अवकाश रहेगा । सत्र 19 जुलाई तक चलेगा।
का सत्र 12 जुलाई से शुरु होकर 19 तक चलेगा । इस सत्र के लिए अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। सत्र के दाैरान कुल छह बैठकें होंगी। इस बीच शनिवार 13 और रविवार 14 को अवकाश रहेगा । सत्र 19 जुलाई तक चलेगा।
मुद्दों की बारिश
छत्तीसगढ़ में हालांकि अभी भयंकर सूखा है लेकिन जब इस सत्र की शुरुआत होगी तब उम्मीद है कि बारिश झमाझम हो रही होगी, लेकिन इसके साथ ही सत्र में विपक्ष के धारदार तेवर दिख सकते हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजे के मद्देनजर यह सत्र और भी दिलचस्प होने की संभावना है। दूसरी ओर राज्य की कांग्रेस सरकार के कार्य की रणनीतिक शुरुआत की इलक भी इस सत्र में दिखाई देगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण भी नई सरकार के कामकाज प्रभावित हुए थे। सरकार को अपनी कई योजनाओं पर काम करने का अवसर अब मिला है। इसके साथ ही कई अन्य विवादित मुद्दों पर विपक्ष के सवालों के जवाब भी सत्ता पक्ष को देने हैं। छह बैठकों वाले इस सत्र में यह सब कुछ होने की संभावना है।