बिलासपुर में होली पर उपद्रव न हो और शांति बनी रहे इसलिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

बिलासपुर में होली पर उपद्रव न हो और शांति बनी रहे इसलिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

बिलासपुर – होली पर उपद्रव न हो और शांति बनी रहे इसलिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अभी से हुड़दंगियों के साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। दरअसल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा होली में किसी भी प्रकार की अराजकता जैसे स्थिति निर्मित ना हो इसको लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसका परिपालना करते हुए,गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ओम प्रकाश शर्मा

एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल के नेतृत्व में सीएसपी सिविल लाइन एवं सीएसपी कोतवाली के मार्गदर्शन पर विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे ड्रिंकिंग ड्राइव, तीन सवारी सहित साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत जब्ती के साथ चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही आम जनता को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश भी दी गई।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *