सरकार का बड़ा क़दम, बोले सिंहदेव “यूनिवर्सल हैल्थ प्रोजेक्ट, पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी पूरी” 5 बरस में लाभान्वित होगा पूरा प्रदेश

सरकार का बड़ा क़दम, बोले सिंहदेव “यूनिवर्सल हैल्थ प्रोजेक्ट,  पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी पूरी” 5 बरस में लाभान्वित होगा पूरा प्रदेश

सरकार का बड़ा क़दम, बोले सिंहदेव “यूनिवर्सल हैल्थ प्रोजेक्ट,  पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी पूरी” 5 बरस में लाभान्वित होगा पूरा प्रदेश


रायपुर/11 जून 2019। कांग्रेस घोषणापत्र के सबसे अहम माने जाने वाले वादे यूनिवर्सल हैल्थ प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कवायद की है कि, व्यापक रुप से इसे लागू करने के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लागू किया जाए ताकि यह सही तरीक़े से समझा जा सके कि व्यापक रुप से लागू होने में और क्या विषमताएँ सामने आ सकती है और पूरे राज्य में प्रभावी करने के लिए और क्या तैयारियाँ करनी सबसे जरुरी है।
राज्य के पाँच विकासखंड मुख्यालय जिनमें पाटन, लुंड्रा, बकावंड, बागबहरा, करतला शामिल हैं, वहाँ पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर का पायलट प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है।
इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए इन पाँच विकासखंड मुख्यालय के हेल्थ सेंटर को तैयार किए जाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ प्रोजेक्ट लागू करें। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लागू किया जाएगा। इससे मिले अनुभव हमें और बेहतर करने के लिए आदर्श साबित होंगे। मैं कह सकता हूँ कि वित्त संबंधी कोई गंभीर स्थिति नही आई तो हम प्रदेश के हर नागरिक को यूनिवर्सल हैल्थ प्रोजेक्ट लागू करने में सफल हो जाएँगे। जबकि हम ऐसा कर पाएँगे हमारा प्रयास यह भी होगा कि प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सक केवल चिकित्सा सेवा दें उन्हे अन्य काम में उलझना ना पड़े।”

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *