मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ मीरा बघेल के निर्देशन में डॉक्टर नीतीश परगनिहा द्वारा अकादमी में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों प्रशिक्षु अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ मीरा बघेल के निर्देशन में डॉक्टर नीतीश परगनिहा द्वारा अकादमी में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों प्रशिक्षु अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया

रायपुर : राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में कल दिनांक 06.03.2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ मीरा बघेल के निर्देशन में डॉक्टर नीतीश परगनिहा द्वारा अकादमी में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों प्रशिक्षु अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया।

डॉ. नितीश परगनिया द्वारा बताया गया कि चीन में फैले 2019 नोबेल कोरोना वायरस जिसे की COVID-19 के नाम से भी जाना जाता है इस वायरस के संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो सकती है। इस वायरस से संक्रमित होने का लक्षण बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, गले में खराश और सीने में जकड़न होना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए, अल्कोहल आधारित हैंड्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। खास ते सीखते समय नाक और मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढक कर रखना है। जिन व्यक्तियों में सर्दी खांसी के लक्षण दिखाई दे उनसे दूरी बना कर रखना है। अंडे एवं मांस का सेवन करने से बचना है। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचना है । चीन या किसी अन्य देश की यात्रा से लौटे व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना है। इस तरह के लक्षण परिलक्षित होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श अनिवार्य रूप से लेने की अपील की है।

इस जागरूकता कक्षा में अकादमी के उप पुलिस अधीक्षक  रूपा खेस,  पीतांबर गिलहरे, एडीओपी  सोहन साहू,  संतोष राय, सीडीआई हरीश तिवारी, सीएलआई उषा सौंधिया सहित अकादमी के समस्त स्टाफ एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *