अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण 9 मार्च से

रायपुर 4 मार्च 2020/ छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र रायपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति हब योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण आगामी 9 मार्च से दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 18 से 45 वर्ष आयु के कम से कम पांचवी कक्षा पास युवाओं से 8 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यलय बाॅटल हाउस के पीछे गीतांजली नगर रायपुर से सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा मोबाईल नम्बर 9826348028 से प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के क्षेत्रिय समन्वयक का श्री एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए तीन सप्ताह का रहवासी उद्यमिता विकास कार्यक्रम का द्वितीय बैच 9 मार्च से रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य इन वर्ग के युवाओं को स्वयं का लघु उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करना है। प्रशिक्षण के दौरान लघु उद्योग कैसे स्थापित करे, सम्भावित उद्योग एवं सेवा व्यवसाय की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट रिर्पोट निर्माण, वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न शासकीय योजनाऐं, इकाई का प्रबंधन, औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण अदि विषयों पर प्रशिक्षण दी जाएगी। प्रशिक्षण निःशुल्क होने के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाएगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *