केंद्र सरकार द्वारा छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन एवं आयकर विभाग का किया घेराव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा ताबड़तोड़ छापमारी की कार्रवाई की गई है। इसमें रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित कई दिग्गज अधिकारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से बौखलाई कांग्रेस ने इसका जम कर विरोध किया है।
मंच से कांग्रेस के नेताओ ने कहा मोदी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए की गई है। कांग्रेस के नेताओ ने कहा की द्वेषपूर्ण डर भय आतंक और दहशत फैलाने की कार्यवाही है।
मंच से नेताओ ने कहा मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग कर भय का वातावरण बनाकर प्रदेश की शांति को भंग कर रही है। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है।
कांग्रेस नेताओ ने कहा की जिस प्रकार से ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है उससे केंद्र के तानाशाही साफ झलकती है। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ” मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी” के नारे भी लगाए।
आज के प्रदर्शन के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के सभी विधायक, महापौर, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष, प्रवक्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।