गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया दावा, सरकार बनाने के बाद लोगों में जगाया विश्वास, नक्सलगढ़ में घुसकर किया विकास, सबसे अधिक नक्सली मारे गए, गिरफ्तार भी किए गए

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया दावा, सरकार बनाने के बाद लोगों में जगाया विश्वास, नक्सलगढ़ में घुसकर किया विकास, सबसे अधिक नक्सली मारे गए, गिरफ्तार भी किए गए

 रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में राजीव भवन में जनसुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लगातार फोर्स ने दबाव बनाया है . सबसे अधिक नक्सली मारे गए, गिरफ्तार किए गए, हमारे जवान हताहत नहीं हुए हैं, और अंदर तक जहां फोर्स की मौजूदगी रही और वहां केंद्र भी स्थापित किया गया है.

गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल गढ़ में घुसकर विकास किया और लोगों में सरकार के प्रति विश्वास जगाया. हो सकता है नक्सली छोटी-मोटी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हों. एक साल से लगातार फोर्स ने जो नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाया उसकी बौखलाहट हो.

उन्होंने कहा कि लोगों ने यह स्वीकार भी किया है, और आगे विकास कार्य भी हो रहा है. तो हो सकता है कि नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का दृष्टिकोण हो. कितनी भी सावधानियां बरती जाती है फिर भी घटनाएं हो जाती हैं पर ये घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स बहुत ही सावधान होकर काम कर रही है फिर भी कभी कभी चूक हो जाए.

शहीदों को श्रद्धांजलि देने कोई भी जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने को लेकर बोले मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरकार के मंत्री पहुंचे हैं. एक-दो बार ही ऐसा हुआ है कि कोई भी नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान हैं, हमें भी उनसे हमदर्दी है, इस पर राजनीतिक बयानबाजी करना सही नहीं है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *