रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में राजीव भवन में जनसुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लगातार फोर्स ने दबाव बनाया है . सबसे अधिक नक्सली मारे गए, गिरफ्तार किए गए, हमारे जवान हताहत नहीं हुए हैं, और अंदर तक जहां फोर्स की मौजूदगी रही और वहां केंद्र भी स्थापित किया गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने यह स्वीकार भी किया है, और आगे विकास कार्य भी हो रहा है. तो हो सकता है कि नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का दृष्टिकोण हो. कितनी भी सावधानियां बरती जाती है फिर भी घटनाएं हो जाती हैं पर ये घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स बहुत ही सावधान होकर काम कर रही है फिर भी कभी कभी चूक हो जाए.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने कोई भी जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने को लेकर बोले मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरकार के मंत्री पहुंचे हैं. एक-दो बार ही ऐसा हुआ है कि कोई भी नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान हैं, हमें भी उनसे हमदर्दी है, इस पर राजनीतिक बयानबाजी करना सही नहीं है.