श्रम मंत्री डॉ. डहरिया से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
श्रम मंत्री डॉ. डहरिया से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
रायपुर, 17 फरवरी 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आरंग विकासखण्ड के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के दर्जनों नवनिर्वाचित सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। ग्राम पंचायत भानसोज से श्री हरिराम बंजारे के नेतृत्व में सरपंच श्रीमती उषा धीवर तथा पंचों ने मुलाकात की, ग्राम पंचायत, कागदेही से श्रीमती अमर बाई नारायण कुर्रे सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। मंत्री डॉ. डहरिया ने श्रीमती अमर बाई को सरपंच बनने की बधाई देते हुए गांव की बेहतर विकास करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आरंग विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धोबभट्ठी के श्री संतराम वर्मा, ग्राम पंचायत, खौली के श्रीमती चमेली धनाजी चन्द्राकर, ग्राम पंचायत बाना से पूर्व सरपंच श्री चम्मनलाल साहू के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनीता ओमप्रकाश पहरी सहित पंचों ने मुलाकात की। ग्राम पंचायत, पिरदा के नवनिर्वाचित सरपंच श्री लेखराम साहू, पूर्व जनपद सदरस्य श्री भगवती धुरंधर, पंचगण श्री हेमंत साहू, श्री चैतूराम साहू सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री से जिला पंचायत बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत बलौदाबाजार के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को जीत की बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने, सहभागी बनने के निर्देश दिये। डॉ. डहरिया ने कहा कि जनता ने आप लोगों के ऊपर विश्वास किया है, अब उनके विश्वास पर खरा उतरने की बारी है। उन्होंने जिला पंचायत के सभी सदस्यों से सामंजस्य बनाकर जिला पंचायत क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए काम करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु, श्री गंभीर सिंह ठाकुर, श्री संजीव सिंह, सुश्री सुमित्रा धृतलहरे, सुश्री खुशबू बंजारे और श्री रमेश सोनवानी शामिल थे।