भोपाल। छत्तीसगढ़ सरकार को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रमन सिंह ने कहा है कि पिछले 4 महीने में ही छतीसगढ़ में फर्क महसूस होने लगा है। सरकार कामकाज छोड़कर प्रशासनिक आतंकवाद फैलाने में लगी हुई है। बिजली कटौती के चलते तो पूरे प्रदेश में अंधकार छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के दिवंगत पिता की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरु होते हुए कही।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि कुछ असर एन्टीइनकम्बेंसी का होता है, लेकिन 15 साल सरकार में रहने का तत्कालीन असर था। इसलिए विधानसभा का चुनाव परिणाम ऐसा आया। वहीं कुछ माह बाद लोकसभा में प्रदेश की जनता ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। इससे पता चलता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का क्या हाल है।