CM भूपेश ने कहा पिछली भाजपा सरकार ने जो फैसला किया अडानी ग्रुप को 13 नंबर खदान देने, उस पर समीक्षा करने की आवश्यकता है
CM भूपेश ने कहा पिछली भाजपा सरकार ने जो फैसला किया अडानी ग्रुप को 13 नंबर खदान देने, उस पर समीक्षा करने की आवश्यकता है
रायपुर । किरंदुल के बैलाडीला के डिपॉजिट 13 नंबर खदान पर खुदाई शुरू किए जाने का ठेका देने के विरोध में शुक्रवार को हजारों आदिवासियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। इस पर खनन की खबर मिलने के बाद से आदिवासियों में काफी नाराजगी थी। उनका कहना है नंदराज पहाड़ को आदिवासी देवों का स्थान मानकर पूजते आए हैं। वहीं आज शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किरंदुल में अडानी ग्रुप द्वारा की जाने वाली खुदाई के विरोध आदिवासियों के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि पिछली भाजपा सरकार ने जो फैसला किया है, उसकी समीक्षा करने की आवश्यकता है। आखिर जनता को विश्वास में लेकर फैसला क्यों नहीं किया गया। क्योंकि सारी प्रक्रिया पिछली सरकार की है इसलिए इस पर पुनः समीक्षा की आवश्यकता है।