प्रदेश की दो विधानसभा सीटें खाली, सितंबर में हो सकते हैं उपचुनाव, चुनाव आयोग जल्द जारी कर सकता है अधिसूचना, तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां….
प्रदेश की दो विधानसभा सीटें खाली, सितंबर में हो सकते हैं उपचुनाव, चुनाव आयोग जल्द जारी कर सकता है अधिसूचना, तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां….
प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर नेता चुनावी रंग में रेंज नजर आएंगे। प्रदेश में खाली हो चुकी दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए जल्द अधिसूचना जारी हो सकती है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो सितम्बर में विधानसभा चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीट पर उपचुनाव हो सकती है। भीमा मंडावी की हत्या के बाद जहा दंतेवाड़ा सीट खाली पड़ा है, वही बस्तर सीट से दीपक बैज सांसद बनने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट खाली हो गया है।
बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद दीपक बैज ने अपनी विधायक की पद से इस्तीफा दे दिया है। जिले के चित्रकोट विधानसभा सीट से दिसंबर 2018 में बैज विधायक निर्वाचित हुए थे, बस्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद दीपक बैज ने विधानसभा में इस्तीफा दिया है। दीपक बैज ने विधानसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
सांसद दीपक बैज के इस्तीफे दिए जाने के बाद विधानसभा चित्रकोट खाली पड़ी हुई है, इसके साथ ही नक्सली हमले में शहीद हुए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की सीट खाली पड़ी हुई है। नियम के अनुसार रिक्त पड़ी सीट पर चुनाव आयोग को 6 महीने के अंदर चुनाव कराना होता है।
बता दें कि बीते 9 अप्रैल को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की जानें गई थी। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया था, इस हमले विधायक की ड्राइवर एक अन्य समेत सुरक्षाबल के तीन जवान शहीद हो गए थे।