रायुपर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने दैनिक नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) की आठवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार 7 फरवरी को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता व मीडिया के सामने यह चुनौती है कि नैरेटिव (किसी चीज या घटनाक्रम की परिभाषा) किसी और के द्वारा सेट किया जा रहा है।
CM Baghel ने दंतेवाड़ा में कराया मलेरिया टेस्ट, कल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
देश के वर्तमान हालातों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने कहा कि परिस्थिति ठीक वैसे ही है जैसे कभी गणेश शंकर विद्यार्थी के समय हुआ करती थी। जनता को हालातों को समझना होगा। किसी और को नैरेटिव सेट करने देने की बजाय इसे खुद तय करना होगा और उसी के अनुसार प्रिंट व इेलक्ट्रॉनिक मीडिया चलना चाहिए।
लोगों को भी तय करनी होगी अपनी भमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों को जरूरत है कि वे अपनी भूमिका खुद तय करें। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) को आठ साल पूरे होने पर प्रदान संपादक यशवंत धोटे के साथ ही नव प्रदेश परिवार को बधाई दी। साथ ही पत्रकारिता में अखबार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति बनी रही।
होटल बेबीलान इंटरनेशनल में आयोजित वर्षगांठ समारोह की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद नव प्रदेश परिवार के सदस्यों व संपादकीय सहयोगियों के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
प्रधान संपादक यशवंत धोटे ने दिया स्वागत उद्बोधन
स्वागत उद्भोदन नव प्रदेश के प्रधान संपादक यशवंत धोटे ने दिया। मंच पर समारोह के अध्यक्ष के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर संडे नवजीवन, नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज, नई दिल्ली की ग्रुप सीनियर एडिटोरियल एडवायजर श्रीमति मृणाल पांडे मौजूद थीं। वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित रहेे। अंत में नव प्रदेश के डायरेक्टर चंद्रशेखर धोटे ने आभार व्यक्त किया।