मोदी बजट निर्मला का हवा महल : कांग्रेस….छत्तीसगढ़ को किया निराश….. किसान, व्यापारी, युवा, छात्र किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा

मोदी बजट निर्मला का हवा महल : कांग्रेस….छत्तीसगढ़ को किया निराश….. किसान, व्यापारी, युवा, छात्र किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा
रायपुर/01 फरवरी 2020। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केन्द्रीय बजट निर्मला का हवा महल है इसके अलावा कुछ नहीं। इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। किसानों की आय दुगनी करने की बाते करते है। लेकिन कैसे दुगनी करेंगे इस बारे में बजट खामोश है। युवाओं, बेरोजगारों, छात्रों के लिये इस बजट में कुछ भी नहीं है। जिस देश में नालंदा तक्षशिला की गौरवशाली परम्पराए रही है, जिस देश में जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय है, जहां एशिया, आफ्रिका और यूरोप के देशो से आकर पढ़ा करते थे। उस देश में शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई  अनुमति दे के मोदी सरकार ने व्यापार जगत की दुर्दशा करने के बाद अब शिक्षा जगत की दुर्दशा करने की भी सोच ली है। यह बजट पूरी तरीके से निराशाजनक है इसका सबका बड़ा सबूत बजट पेश करते ही सेंस्केस में 600 अंकों की गिरावट दर्ज हुयी है, अर्थात व्यापार जगत में, उद्योग जगत में भी देश के लिये अच्छा नहीं माना है। 
मोदी सरकार के बजट में छत्तीसगढ़ की जिस प्रकार से उपेक्षा की गई है वे बेहद दुखद और निराशाजनक है। बिलासपुर जोन से सबसे ज्यादा रेल को आय प्राप्त होती है। लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ को एक भी नई ट्रेन तक नहीं दी गई। छत्तीसगढ़ के 12 जिलें रेल सुविधा से पूरी तरीके से वंचित है और इन जिलों को जोड़ने के लिये कोई प्रावधान बजट में नहीं करके मोदी सरकार छत्तीसगढ़ को निराश किया है। 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *