अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2020….. नारायणपुर में 21 कि.मी. लम्बी अबूझमाड़ मैराथन दौड़ 8 फरवरी को

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2020….. नारायणपुर में 21 कि.मी. लम्बी अबूझमाड़ मैराथन दौड़ 8 फरवरी को
पहले से पांचवें स्थान के लिए एक लाख 21 हजार से 11 हजार रूपए तक के पुरस्कार
रायपुर, 30 जनवरी 2020/  जिला नारायणपुर में 08 फरवरी 2020 को 21 कि.मी. अबूझमाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019 की मैराथन दौड़ की सफल आयोजन तथा जनसमर्थन को देखते हुए इस साल भी मैराथन दौड़ का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौड़ में बस्तर संभाग के धावक के अलावा देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशी धावक भी शामिल होगें। जिला नारायणपुर से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिनबहार गांव तक आयोजित इस दौड़ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी., संभागायुक्त बस्तर श्री अमृत खलखो, कलेक्टर नारायणपुर श्री एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई।
अबुझमाड़ पीस मैराथन के नाम से आयोजित इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष वर्ग के धावक को एक लाख 21 हजार रूपए, द्वितीय स्थान 61 हजार रूपए, तृतीय स्थान 31 हजार रूपए, चतुर्थ स्थान के लिए 21 हजार रूपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार महिला वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला धावक को एक लाख 21 हजार रूपए, द्वितीय स्थान 61 हजार रूपए, तृतीय स्थान 31 हजार रूपए, चतुर्थ स्थान के लिए 21 हजार रूपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला नारायणपुर के पांच पुरूष और पांच महिला मूल निवासी प्रतिभागी विजेता को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। अबुझमाड़ मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना आनलाईन पंजीयन करने हेतु वेबसाइट www.abujhmadmarathon2020.com पर कर सकते हैं।
जिला नारायणपुर एवं अबुझमाड़ क्षेत्र को नाम और पहचान दिलाने वाला इस आयोजन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। अबुझमाड़ मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, एनएमडीसी, एसएआईएल एवं अन्य व्यवसायिक संस्था के अलावा स्थानीय नागरिक उत्साह से अपना भागीदारी निभा रहे हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *