त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 विकासखण्ड सोनहत में 90.92 तथा बैकुण्ठपुर में 79.72 प्रतिषत हुआ मतदान The News India 24 January 30, 2020 0 Chhattisgarh कोरिया 29 जनवरी 2020/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के प्रथम चरण में जिले के विकासखण्ड सोनहत में सर्वाधित 90.92 प्रतिषत मतदान हुआ है। जिसमें 91.43 प्रतिषत पुरूश एवं 90.42 प्रतिषत महिला मतदाता षामिल है। विकासखंड सोनहत में कुल 42 ग्राम पंचायतों के लिए 90 मतदान केंद्र में कुल 33079 मतदाताओं में से 30077 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 15142 पुरूश एवं 14935 महिला मतदाता है। इसी प्रकार विकासखंड बैकुण्ठपुर में 79.72 प्रतिषत मतदान हुआ है। जिसमें 79.20 पुरूश एवं 80.28 महिला मतदाता षामिल है। विकासखंड बैकुण्ठपुर के कुल 88 ग्राम पंचायतों के लिए 238 मतदान केंद्रों में कुल 110303 मतदाताओं में से 87939 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 44588 पुरूश एवं 43351
कोरिया 29 जनवरी 2020/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के प्रथम चरण में जिले के विकासखण्ड सोनहत में सर्वाधित 90.92 प्रतिषत मतदान हुआ है। जिसमें 91.43 प्रतिषत पुरूश एवं 90.42 प्रतिषत महिला मतदाता षामिल है। विकासखंड सोनहत में कुल 42 ग्राम पंचायतों के लिए 90 मतदान केंद्र में कुल 33079 मतदाताओं में से 30077 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 15142 पुरूश एवं 14935 महिला मतदाता है। इसी प्रकार विकासखंड बैकुण्ठपुर में 79.72 प्रतिषत मतदान हुआ है। जिसमें 79.20 पुरूश एवं 80.28 महिला मतदाता षामिल है। विकासखंड बैकुण्ठपुर के कुल 88 ग्राम पंचायतों के लिए 238 मतदान केंद्रों में कुल 110303 मतदाताओं में से 87939 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 44588 पुरूश एवं 43351