बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कोटा विधायक रेणु जोगी के बिलासपुर निवास मरवाही सदन का कर्मचारी संतोष कौशिक उर्फ मनवा ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अमित जोगी, अजीत जोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में 306 का अपराध दर्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ पिता-पुत्र ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
बुधवार को जस्टिस आरपी शर्मा की कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिविल लाइन पुलिस को केस डायरी पेश करने तथा मामले को सुनवाई हेतु दो सप्ताह बाद रखने का आदेश दिया है।