फाइनेंस कंपनी धोखाधड़ी के मामलेे में अदालत द्वारा अभिषेक, मधुसूदन, डाकलिया, सहित 20 लोगो के खिलाफ अदालत द्वारा जांच आदेश
फाइनेंस कंपनी धोखाधड़ी के मामलेे में अदालत द्वारा अभिषेक, मधुसूदन, डाकलिया, सहित 20 लोगो के खिलाफ अदालत द्वारा जांच आदेश
रायपुर/अंबिकापुर, 5 जून। चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में अंबिकापुर जिला अदालत ने कंपनी के संचालकों के साथ-साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया और राजनांदगांव के महापौर मधूसुदन यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
लुंड्रा के रघुनाथपुर के ग्राम सुमेरपुर के ज्ञानदास ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला अदालत में आवेदन पेश किया गया। यह कहा गया कि अनमोल इंडिया, ठाणे, जिसका शाखा कार्यालय अधिकांश जिलों में है। कंपनी के डायरेक्टरों और कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य स्टार प्रचारकों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि उनकी यह कंपनी सही और सुरक्षित है। निवेश करने पर लाभ प्राप्त होगा। इस पर भरोसा कर कंपनी में आवेदक द्वारा 10 हजार रूपए निवेश किया गया। कंपनी द्वारा इसका प्रमाण पत्र जारी किया गया। कंपनी द्वारा उक्त राशि नहीं लौटाई गई और कार्यालय को ताला बंद कर फरार हो गई।
आवेदक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना और एसपी को दी गई। तब भी अनावेदकगण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और अब तक उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। जमा रकम भी कंपनी द्वारा नहीं लौटाया गया। इस प्रकार अनावेदकगण द्वारा उनके साथ छलपूर्वक निवेश कराया गया। जो कि धारा-10 छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम-2005, सहपठित धारा 3,4,6 और अर्थशोधन विचारण अधिनियम 2002 और सहपठित धारा-420, 406, 468, 471 और 120 के तहत दण्डनीय अपराध है। विशेष न्यायाधीश बीपी वर्मा ने पारित आदेश में लिखा है कि प्रकरण की समस्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए थाना लुंड्रा से आवेदक द्वारा 153 (3) के तहत प्रस्तुत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के संदर्भ में अन्वेषन कर अंतिम प्रतिवेदन पेश करने के लिए निर्देशित किया जाए। इस पूरे प्रकरण में अनावेदकगण संचालक अनमोल इंडिया के संचालकों में मो. जावेद मेमन, सपुरा मेमन, मो. जुनैद मेमन, निलोफर बानो, मो. खालिद मेमन, नादिया बानो, हाजिउमर मेमन, फातिमा बानो, हमीद मेनन, सीबू खान, मूलचंद देवांगन, लोकेश साहू, युवराज देवांगन, परमानंद साहू, अनिल चौहान, सुखदेव साहू, डीआर साहू, अभिषेक सिंह, नरेश डाकलिया और अन्य हैं।