’अबुझमाड़ हाफ मैराथन’ रन फॉर पीस 8 फरवरी को पहला पुरस्कार 1.21 लाख रुपए
रायपुर 21 जनवरी 2020/ प्रदेश के नारायणपुर जिले में 8 फरवरी को अबुझमाड पीस हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मैराथन आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है । यह 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के सौजन्य से जिला मुख्यालय नारायणपुर के हाई स्कूल मैदान से किया जाएगा।
अबुझमाड़ रन फॉर पीस का आयोजन क्षेत्र में खेल सम्भावना को मंच देने के साथ-साथ क्षेत्र के प्रति नक्सल गतिविधियों के कारण लोगों के मन में बने खौफ को भी हटाने का प्रयास है । इस हाफ मैराथन का यह दूसरा वर्ष है गत वर्ष इसका सफल आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 5 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिये थे। इस प्रतियोगिता के विजेता केन्या देश के धावक रहे थे। इस वर्ष भी 4 हजार से अधिक लोगों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीयन करवाया है। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख एक्कीस हजार, द्वितीय 61 हजार, तृतीय 31 हजार, चतुर्थ 21 हजार, पंचम 11 हजार रुपए राशि रखी गई है साथ ही नारायणपुर जिले के मूल निवासी प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार रखा गया है ।
हाफ मैराथन को सफल बनाने और अधिक से अधिक की सहभागिता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित नारायणपुर जिले के विद्यार्थी, लोक कलाकार, खिलाड़ियों द्वारा रन फॉर पीस में शामिल होने की अपील की जा रही है ।