राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : वाहनों में नई तकनीकी तथा सड़क सुरक्षा संबंधी सेमीनार सम्पन्न
रायपुर, 14 जनवरी 2020/ राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में 14 जनवरी को यातायात पुलिस रायपुर के सभागार में आयोजित परिचर्चा में वाहनों में नई तकनीकी तथा सड़क सुरक्षा और वर्ष 2023 में भारतीय मोटरयान मानक-विश्व स्तर पर मानकों के संदर्भ में व्याख्यान दिया गया।
सेमीनार का शुभारंभ अपर परिवहन आयुक्त श्री टी.आर. पैकरा द्वारा किया गया। सेमीनार में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष तथा सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री संजय शर्मा ने राज्य सड़क सुरक्षा के परिदृश्य के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने राज्य में बढ़ते हुए दुर्घटनाओं तथा मृत्य दर की कमी के लिए समन्वित प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री एम.आर. मण्डावी द्वारा सड़क सुरक्षा के अपने अनुभवों को प्रतिभागियों से साझा करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों और इसके अनुपालन के लिए प्रेरित किया गया।
सेमीनार में ट्रिपल आईटी नवा रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. वी.के. पाणिग्राही, एनआईटी के प्रो. डॉ. एस.के. मुक्ति, लीड एजेंसी के विशेषज्ञ सदस्य श्री मनीष पिल्लेवार, उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश ठाकुर तथा श्री मणीशंकर चन्द्रा ने मोटर वाहनों में आधुनिक तकनीक तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सेमीनार में मेट्स विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी, तेजस्वनी संस्था के सदस्य, सुरक्षित भव फाउण्डेशन के सदस्य, रायपुर टैक्सी तथा आटो चालक संघ के अध्यक्ष, पदाधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।