अंधविश्वास और रूढ़ीवाद के खिलाफ युवाओं ने किया जागरूक जनकल्याणकारी और ग्राम विकास योजनाओं पर केन्द्रित नाटकों को दर्शकों ने खूब सराहा
रायपुर, 14 जनवरी 2020/ नयी तकनीक के इस दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पुरातन मान्यताओं और जादू-टोना, झाड़फूंक जैसे अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर परेशान लोगों को नाटक मंचन के जरिये युवाओं ने जागरूक किया। इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी और ग्रामीण विकास योजनाओं के जरिये भी लोगों को सक्षम बनने के लिए जागरूक किया गया।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित एकांकी नाटक विधा में तीसरे और अंतिम दिन महासमंुंद, सरगुजा, बालोद, धमतरी और कोरिया जिले के चयनित कलाकारों ने मनमोहक और ज्ञानवर्धक नाटकों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों ने एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जात-पात, छुआ-छूत, और बच्चा नहीं होने या बीमार पड़ने पर डाक्टरी सलाह लेने के बजाए झाड़-फूंक, गुनिया-बैगा, ओझा के चक्कर में पड़कर तन-मन और धन से परेशान रहने पर मंचन कर लोगों को जागृत किया, वहीं दूसरी ओर आकर्षक रंग-बिरंगे परिधानों में सज धज कर गीत और नृृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित प्रसव, नशामुक्ति, टीकाकरण आदि का संदेश दिया। कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया गया।