निगम आयुक्त और महापौर परिषद के वित्तीय अधिकार में हुई बढ़ोत्तरी
रायपुर। नगर निगम आयुक्त के वित्तीय अधिकार में बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगमों में महापौर परिषद के वित्तीय अधिकार भी बढ़ाए गए है.
रायपुर नगर निगम की आबादी 14 लाख है. अधिसूचना के अनुसार निगम आयुक्त अब 75 लाख रुपए तक का काम स्वीकृत कर पाएंगे. पहले सिर्फ 50 लाख के कामों को स्वीकृति देने का अधिकार था. महापौर परिषद को 75 लाख से 3 करोड़ रुपए तक के कामों को स्वीकृति देने का अधिकार मिला है. पहले महापौर के पास 50 लाख से 1 करोड़ 50 लाख रुपए के कामों को मंजूरी देने का अधिकार था.
रायपुर के महापौर परिषद में महापौर और 10 पार्षद शामिल है. नगर निगम की सामान्य सभा 3 करोड़ से 5 करोड़ तक का काम करा पाएगी. सामान्य सभा के लिए पहले भी 5 करोड़ की राशि स्वीकृत थी.