लोक नर्तक दलों ने दी नृत्यों की शानदार प्रस्तुति रायपुर के लोक नृत्य दल को मिला प्रथम पुरस्कार
रायपुर, 13 जनवरी 2020/ साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के लोक नर्तक दलों ने अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। मुंगेली, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव एवं रायपुर के कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में नृत्य प्रस्तुत कर ऐसा शमा बांधा की दर्शक झूम उठे। 15 से 40 वर्ष की बीच आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान रायपुर, द्वितीय स्थान बिलासपुर एवं तीसरा स्थान धमतरी जिले के प्रतिभागियों को मिला।
मुंगेली के लोक नृर्तक दल के युवक-युवतियों ने लोक गीतों की धुन पर गौरी-गौरा नृत्य किया। जिला धमतरी के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी। जिला महासमुंद के महिला नृर्तक दल ने घूमर-घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। राजनांदगांव से आए कलाकारों ने शैला-रिना व गेड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। रायपुर के लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य किया।