राज्य स्तरीय युवा महोत्सव : बुजुर्गों ने दिखाया तजुर्बा…. रायपुर की महिलाओं ने दिखाया खो-खो और कबड्डी खेल में दम
रायपुर, 13 जनवरी 2020/राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी अपने तजुर्बे दिखाए। उन्होंने अपने तजुर्बों से मैदान में उपस्थित खेल प्रेमियों को भी दांतो तले उंगली दबाने के लिए विवश कर दिया। इन बुजुर्गों के खेल में युवाओं जैसा उत्साह और तजुर्बों में उस्तादी की झलक देखने को मिली। उनके खेल से युवाओं को खेल के गुण भी सीखने को मिले। राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला वर्ग की खो-खो और कबड्डी की खेल प्रतियोगिता में रायपुर जिले की टीम विजेता रही।
महिलाओं के 40 से अधिक आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रोमांचक रहा। रायपुर और कांकेर जिले की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रायपुर की टीम ने कांकेर को एक प्वाइंट से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। रायपुर टीम की खिलाड़ी शकुंतला ने सबसे अधिक साढ़े चार मिनट तक खेल को खेला। खो-खो की प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिलाओं के 40 से अधिक आयु वर्ग की ही कबड्डी की प्रतियोगिता में फायनल मुकाबला रायपुर और कबीरधाम जिले के मध्य हुआ। रायपुर जिले की टीम ने कबीरधाम जिले की टीम को 37 के मुकाबले 15 अंक हासिल कर 22 अंकों के अंतर से प्रतियोगिता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले की टीम उप विजेता रही और बलौदाबाजार की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।