भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 13 लोग सवार

भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 13 लोग सवार

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना का एक AN-32 प्लेन लापता हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरी थी। उसमें कुल 13 लोग सवार हैं। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसका एयरबेस से संपर्क टूट गया था।

जानकारी के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एएन-32 लापता है। विमान पर 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार हैं। एयरक्राफ्ट एन-32 ने जोरहाट एयरबेस से दोपहर 12.25 पर टेकऑफ किया था। आखिरी बार एयरबेस से उसका 1 बजे कॉन्टेक्ट हुआ था।

वायुसेना ने एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को काम पर लगाया है। एयरफोर्स ने अब इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस काम के लिए सुखोई 30 एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को लॉन्च किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से बात कर सर्च ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कुछ घंटों से लापता IAF के AN-32 एयरक्राफ्ट के बारे में एयर फोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है। उन्होंने लापता विमान का पता लगाने के लिए इंडियन एयर फोर्स की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। मैं विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’

thenewsindia24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *