आन्ध्र प्रदेश एवं ओड़िशा के 2 मानव तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार….कब्जे से 14 नाबालिक बच्चों को छुड़ाया
सुकमा/ आन्ध्र प्रदेश एवं ओड़िशा के 2 मानव तस्कर को पकड़ने में कोटो पुलिस को सफलता मिली है. जिनके कब्जे से 14 नाबालिक बच्चों को छुड़ाया गया है. छुड़ाये गए बच्चों की उम्र 9 से 17 साल के बीच है.सभी बच्चों को ओड़िशा से मजदूरी कराने के उद्देश्य से नीलीपाका आन्ध्र प्रदेश लेकर जाया जा रहा था.
रेस्क्यू किये गए बच्चों को संरक्षण अधिकारी रविन्द्र घृतलहरे के माध्यम से बाल संरक्षण समिति सुकमा भेजा गया है. जहां से वैधानिक कार्रवाई के बाद बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दी जाएगी. वहीं पकड़े गए ठेकेदारों को जिला श्रम विभाग को सौंपा गया है.
बता दें कि इससे पूर्व 4 जनवरी को 6 नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी के लिये लेकर जाते हुए पकड़ा गया था.
दो ठेकेदार गिरफ्तार
- 1. कन्ना कोमि पिता स्व गंगा (20) जाति कोया मुरिया, उदयगिरी (रवागडा) कलदापल्ली थाना पोडिया जिला मलकानगिरी
- 2. सिंगा वेट्टी पिता स्व देवा (23) जाति कोया मुरिया उदयगिरी (रवागुडा) कलदापल्ली थाना पोडिया जिला मलकानगिरी को पकड़ा गया.