पीवीआर, मल्टीफलेक्स भी अन्य थियेटर की तरह छत्तीसगढी़ भाषा में बनी फिल्मों का प्रदर्शन के लिये तैयार हैं- दिलीप षडगी
पीवीआर, मल्टीफलेक्स भी अन्य थियेटर की तरह छत्तीसगढी़ भाषा में बनी फिल्मों का प्रदर्शन के लिये तैयार हैं- दिलीप षडगी
छत्तीसगढ़ी भाषा में बने फिल्मों को मल्टीफलेक्स, थियटरों में नही दिखाने से उपजे विवाद के बाद प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने बताया कि सभी मल्टीफलेक्स थियेटर संचालकों को प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन करने हेतु विगत दिनों से चर्चा की गयी। चर्चा के उपरांत पीवीआर, मल्टीफलेक्स संचालकों ने छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ भाषा में बने फिल्मों को दिखानें एवं प्रचार-प्रसार का सहमति दिया है।
दिलीप षडंगी ने कहा कि पीवीआर, मल्टीफलेक्स अन्य थियेटर की तरह छत्तीसगढ़ भाषा के फिल्मों का प्रदर्शन करने तैयार है। सरकार की ओर से जो भी सहयोग चाहिए प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ प्रतिनिधि बनकर चर्चा करेगी। छत्तीसगढ़ी भाषा एवं कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार सभी माध्यमों से होना आवश्यक है। इस संबंध में दिलीप षड़ंगी को मल्टीप्लेक्स वालों ने मेल पर जानकारी दी।