पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सत्ताधारी सत्ता पार्टी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया
रायपुर : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ताधारी सत्ता पार्टी का दुरुपयोग किया है। पार्षदों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वोटिंग स्थान पर बैठे और कलेक्टर ने उन्हें परमिशन भी दे दिया। बृजमोहन ने यह भी कहा कि कांग्रेस घबराई हुई थी मोहन मरकाम को वहां बैठना पड़ा। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि सत्ताधारी सत्ता पार्टी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया।
हम बता दें कि रायपुर नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई। नगरीय निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के 34 पार्षद, भाजपा के 29 पार्षद और निर्दलीय के 7 पार्षद बने।
रायपुर में महापौर व सभापति की कुर्सी कांग्रेस के खाते में खुली और महापौर पद पर एजाज ढेबर व सभापति पद पूर्व महापौर प्रमोद दुबे बने। भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला थी, लेकिन इस दौड़ में भाजपा रही थी।