धान खरीदी की चल रही प्रकिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना…. कहा कि किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने सरकार कमेटी बनाकर किसानों को उलझाकर रखना चाहती है

धान खरीदी की चल रही प्रकिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना…. कहा कि किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने सरकार कमेटी बनाकर किसानों को उलझाकर रखना चाहती है

रायपुर। धान खरीदी की चल रही प्रकिया के बीच बेमौसम बारिश से सैकड़ों टन धान भीग गए हैं. इससे किसानों के साथ सरकार को भी नुकसान हुआ. अब इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि ऐसी दुर्व्यवस्था आज तक मैंने नहीं देखा है. 15 हजार करोड़ का कर्जा लेने की सरकार बात करती है. ये अलग बात है, लेकिन धान खरीदी सरकार कर रही है और कैप कवर की व्यवस्था तक नहीं की गई है. बारिश की वजह से धान भीग रहा है. ये नेशनल लास है. यदि आज 25 लाख मीट्रिक टन धान सरकार ने खरीद लिया है तो उसके रखरखाव की बेहतर व्यवस्था भी की जानी थी. किसान भी दुखी होता है जब अपने फसल को नष्ट होते देखता है.

किसानों को उलझाकर रखना चाहते हैं
रमन सिंह ने किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने सरकार की बनाई कमेटी पर कहा कि कमेटी बनाने में ही चार महीने लग गए. शराब के लिए भी कमेटी बनाई थी, लेकिन उसका क्या हुआ? ये सिर्फ प्रक्रियाओं में उलझाना चाहते हैं. टालने के इरादे से कमेटियां बनाई जा रही हैं. जनता को भ्रम में रखना चाहते हैं. कमेटी बनाने का आशय सिर्फ यही है कि सरकार इस मामले को आगे कई सालों तक टालना चचती है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *