बीजेपी के पूर्व मंत्री को नगर निगम आयुक्त ने करीब 5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस थमाया
कांग्रेस सरकार में बीजेपी के पूर्व मंत्री को नगर निगम आयुक्त ने करीब 5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस थमाया है. ये नोटिस आयुक्त के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी कर उनकी छवि खराब करने को लेकर दिया गया है.
मानहानि का ये वायरल पत्र रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव द्वारा पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री और वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला को दिया है. कथित रूप से नोटिस में लिखा है कि सार्वजनिक रूप से सामाजिक प्रतिष्ठा को गिराने, मानसिक प्रताडऩा के साथ-साथ गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास वर्तमान रीवा के भाजपा विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया है.
खबरों के मुताबिक जो नोटिस निगम आयुक्त ने भेजा है उसमें ये भी लिखा है कि आपके द्वारा (राजेन्द्र शुक्ला) कई बार सार्वजनिक सभा स्थलों एवं मीडिया में भी मुझे मानसिक रूप से बीमार तथा मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है. जिससे समाज और मीडिया के सामने मेरी छवि धूमिल हुई है. इसलिए मानहानि क्षति पूर्ति के लिए मुझे 5 करोड रुपए का भुगतान करें. अन्यथा मानहानि के लिए वह न्यायालय की ओर जाएंगे