सप्ताहभर में कबीरधाम जिले में दूसरा बच्चा लापता, जितेश कार्णिकअपने घर से खेलने निकला था, जो घर वापस लौटकर नहीं आया

परिजनों ने पिपरिया थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई 

कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बिरोडा में सात दिन से लापता 9 साल के मासूम डोनेश राणा का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, कि ग्राम पंचायत पिपरिया से 12 साल का जीतेश कर्णिक लापता हो गया है.

जानकारी के अनुसार, जितेश कार्णिक बुधवार शाम को अपने घर से खेलने निकला था, जो घर वापस लौटकर नहीं आया. परिजनों ने रात में आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पिपरिया थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई है. पिपरिया थाना प्रभारी मुकेश सोम ने परिजन द्वारा बच्चे की गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सभी स्तरों में खोजबिन कर रही है. बहुत जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा. बता दें कि जितेश के पिता रामबक्स निजी स्कूल में बस चालक है.

वहीं ग्राम बिरोडा से लापता बच्चा डोनेश राणा का सात दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जांच में कवर्धा के साथ बेमेतरा जिला पुलिस मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा दुर्ग व रायपुर सायबर एक्सपर्ट भी जांच में सहयोग कर रहे हैं.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *