प्रदेश युवा कांग्रेस के सचित अमितेष राय ने बिल्हा 3 से फार्म खरीदा………कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय के पुत्र है
बिलासपुर/30 दिसम्बर 2019। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज से नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रथम चरण के लिए कार्य प्रारंभ हो गया। 28 जनवरी को प्रथम चरण में बिल्हा ओैर मस्तूरी ब्लॉक में निर्वाचन सम्पन्न होगा। आज जिला कार्यालय पहुंचकर बिल्हा 3 जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लडने की इच्छा से प्रदेश युवा कांग्रेस के सचित अमितेष राय ने फार्म खरीदा ओैर अमानत राशि जमा की। बिल्हा 3 अनारक्षित मुक्त क्षेत्र है। अमितेष राय उसी क्षेत्र के ग्राम महमंद के निवासी है पूर्व में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई के राष्ट्रीय डेलीगेट रह चुके है। वे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय के पुत्र है। फार्म लेने उनके साथ वार्ड नं-50 के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद अमित सिंह युवा कांग्रेस के साथी ग्रामीण जन प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। अमितेष राय ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के अधिकृत करने के लिए आवेदन दिया हूं पार्टी आदेशित करेगी अधिकृत होकर विधिवत फार्म भरकर चुनाव लडूगा। गौरतलब है कि बिल्हा 3 में 21 ग्राम पंचायते आती है बेलतरा विधानसभा की 8, जिसमें 1 पौसरा, 2 उरतुम, 3 परसाही, 4 नगोई, 5 बैमा, 6 खैरा (ल), 7 फरहदा, 8 लगरा, मस्तूरी विधानसभा की चार 1 महमंद, 2 धूमा, 3 ढेका, 4 मानिकपुर, बिल्हा विधानसभा की 9- 1 हरदीकला, 2 कुर्मी, 3 बसिया, 4 सिलपहरी, 5 पोडी(स), 6 लिमतरी, 7 मगरउचछा, 8 नगरौडी, 9 बन्नागडीह कुल 21 ग्राम पंचायते है।