महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार मंत्रिमंडल में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार मंत्रिमंडल का सोमवार को पहला विस्तार हुआ है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनसीपी के अजित पवार, शिवसेना के आदित्य ठाकरे, कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम नियुक्त किए गए। नियम के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 42 मंत्री हो सकते हैं।
इनमें शिवसेना के 16 मंत्री हैं। एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री हैं। सोमवार को शिवसेना से आदित्य ठाकरे, अनिल परब, उदय सामंत, बच्चू कडू, संजय राठोड, शंभुराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे ने मंत्री पद की शपथ ली है। कांग्रेस से पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, केसी पडवी, विजय वडेट्टिवर, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम मंत्री बने। एनसीपी से अजित पवार, धनंजय मुंडे, जीतेंद्र अव्हाड, नवाब मलिक, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, शंकरराव, अदिति टटकरे, संजय बनसोड़े, प्राजक्त तनपुरे और डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।