जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार 460 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार 460 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 30 दिसम्बर सोमवार को रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन रायपुर की अधिकृत संस्था प्लेसमेंट एजेंसी, मेसर्स एटूजेड इंटरप्राईजेस प्रा0लिमि0 द्वारा मुख्य विक्रयकर्ता एवं बहुउद्देशीय कर्मचारियों के लगभग 460 पदों पर केवल पुरूष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवास प्रमाण-पत्र धारी योग्य आवेदकों, जिनकी आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष हो की भर्ती की जानी है। आठवीं, बारहवीं एवं स्नातक (कम्पयूटर कार्य में दक्ष) आवेदक इन पदों पर अपना आवेदन प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित दिवस, समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में सम्पर्क कर सकते है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *