आज कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस राजीव भवन में ध्वाजारोहण कर मनाया गया.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह शहीदों को याद करने का दिन है

आज कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस राजीव भवन में ध्वाजारोहण कर मनाया गया.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यह शहीदों को याद करने का दिन है

रायपुर। राजनीतिक दल कांग्रेस की स्थापना को आज 134 साल हो गए। आज से ठीक 134 साल पहले देश में कांग्रेस दल का गठन देश को आजाद कराने के लिए किया गया था। स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह दिन शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करने से लेकर आज तक शहादत का दौर जारी है। उन शहीदों की अमर कहानियां हमारी धरोहर है, जिसे संजोकर रखने के साथ ही अपनी हर पीढ़ी को हस्तांतरित करते रहना हमारी जवाबदारी है।

कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री बघेल ने एनआरसी और एनपीआर के मसले पर कहा कि देश के गृहमंत्री देशभर के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहें है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री कार्यवाही करने की बजाय उनका पीठ थपथपा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जो आरोप लगाए हैं, महज आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का असल चेहरा सामने आने लगा है।
कांग्रेस के 134 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम नेतागण कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं के बलिदान को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *